म्यांमार की संसद में विपक्ष की नेता आंग सान सू की को अमेरिका की कांग्रेस ने अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मैडल देने का निर्णय लिया. उन्हें कांग्रेसनल गोल्ड मैडल सितंबर 2012 में उनकी अमेरिका की यात्रा के दौरान 19 सितंबर को दिया जाना है. साथ ही आंग सान सू की को अटलांटिस काउंसिल के ग्लोबल सिटिजन अवार्ड से भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. उन्हें ये पुरस्कार न्यूयॉर्क में 21 सितंबर 2012 को दिया जाएगा.
आंग सान सू की म्यांमार की संसद में प्रमुख विपक्षी नेता और म्यांमार की नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी की नेता हैं. घर में नजरबंद रहने के बाद आंग सान सू की को नवंबर 2010 में रिहा किया गया और वर्ष 2012 में वह म्यांमार संसद के लिए निर्वाचित हुईं.
विदित हो कि आंग सान सू की को वर्ष 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार और वर्ष 1993 में अंतरराष्ट्रीय सामंजस्य के लिए भारत सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation