सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के पुरुष वर्ग का एकल खिताब 5 अक्टूबर 2014 को जीता. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक ने बीजिंग के नेशनल टेनिस स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख (Tomas Berdych) को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से पराजित किया.
नोवाक जोकोविक वर्ष 2009 में पहली बार चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. नोवाक जोकोविक वर्ष 2011 में चोट के कारण यहां हिस्सा नहीं ले सके. वर्ष 2011 में चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब टॉमस बर्डिख ने जीता था.
नोवाक जोकोविक ने लंदन में आयोजित ‘विंबलडन 2014’ का टेनिस खिताब (पुरुष) जीता था.
नोवाक जोकोविक से सम्बंधित मुख्य तथ्य
सर्बिया के शहर बेल्ग्रेड में 22 मई 1987 को जन्मे नोवाक जोकोविक चार साल की उम्र से ही टेनिस खेल रहे हैं. सर्वप्रथम वर्ष 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपेन में क्वालीफयर के तौर पर अपने ग्रैंडस्लैम करियर की शुरुआत की थी. वर्ष 2006 में उन्होंने अपना पहला एटीपी खिताब जीता था. वर्ष 2007 में उन्होंने पांच ट्रॉफी जीती और फ्रेंच ओपेन, विंबलडन व अमेरिकी ओपेन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. वर्ष 2008 के ऑस्ट्रेलियन ओपेन में उन्होंने फ्रांसीसी खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा को फाइनल में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
जोकोविक ने वर्ष 2011 के टेनिस सत्र की शुरुआत शानदार ढंग से की. वर्ष का सबसे पहला ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपेन जीता. इसके बाद उन्होंने छह खिताब जीते और तीन जून को लगातार 41 मैच जीतने के बाद फ्रेंच ओपेन के सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से हार गए. विंबलडन के सेमीफाइनल में जो विल्फ्रेड सोंगा को हराने के बाद वह दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हो गए थे (हालांकि इसकी आधिकारिक सूची 4 जुलाई 2011 को यानी विंबलडन पुरुष एकल 2011 के फाइनल मैच के अगले दिन की गई). विंबलडन नोवाक जोकोविक का पहला ग्रास कोर्ट खिताब है.
नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के पुरुष एकल का खिताब 27 जनवरी 2013 को जीता. इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविक किसी भी ग्रैंड स्लैम को लगातार तीन बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए. नोवाक जोकोविक से पहले ऑस्ट्रेलिया के जैक क्राफोर्ड (वर्ष 1931 से 1933) और राय इमर्सन (वर्ष 1963 से 1967) ने ऐसा किया है. नोवाक जोकोविक ने इंडियन वेल्स एटीपी टेनिस मास्टर्स का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation