केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने अतुल्य भारत के साथ यात्रा की योजना के लिए ट्रिपिगेटर डॉट कॉम (Tripigator.com) नामक वेबसाइट की शुरूआत दिल्ली में 5 मई 2014 को की. इस वेबसाइट का शुरूआत पर्यटन मंत्रालय में सचिव परवेज दीवान और वेबसाइट तैयार करने वाले भारतीय तकनीकी संस्थान (IIT) के मुकुल गर्ग, पीयुष ग्रोवर और कार्तिक नारामान्ची ने किया.
पर्यटन मंत्रालय ने इस वेबसाइट को अपने आधिकारिक यात्रा की योजना बनाने हेतु चुना है और यह साइट अतुल्य भारत की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
ट्रिपिगेटर डॉट कॉम (Tripigator.com) कुछ जानकारियां देने पर तुरंत ही व्यक्तिगत यात्रा के कार्यक्रम तैयार करता है और इसका उपयोग करने वालों को दस के स्थान पर एक ही टेब का इस्तेमाल कर जानकारी प्राप्त हो जाती है.
ट्रिपिगेटर डॉट कॉम (Tripigator.com) से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों को, समयसारणी, बजट, रूचि का क्षेत्र (रोमांचक, रूमानी, प्राकृतिक आदि) और अपने पसंद के स्थान पूछे जाने पर उनकी यात्राओं की योजना बनाने में मदद मिलेगी.
इस तकनीक से कुछ ही पल में कई सारे यात्रा कार्यक्रम तैयार हो जाते है और उन्हें उपयोगकर्ता के अनुभव के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation