पवन मुंजाल 1 जून 2015 को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए गए. उन्होंने 1 जून 2015 को इस्तीफा दे चुके अपने पिता बृजमोहन लाल मुंजाल का स्थान लिया.
इसके अलावा बृजमोहन लाल मुंजाल कंपनी के चेयरमैन एमेरिट्स होंगे. वे बोर्ड में नॉन-एक्जीमक्यूाटिव सदस्य के रुप में शामिल होंगे. बृजमोहन लाल वर्ष 1984 में कपंनी की स्थापना के बाद से हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष थे.
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के बारे में
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड मोटरसाइकिल बनाने वाली एक भारतीय कंपनी है जो नई दिल्ली, भारत में स्थित है. इसे पहले हीरो होंडा के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है.
हीरो होंडा की शुरुआत वर्ष 1984 में भारतीय कंपनी हीरो साइकिल और जापान की होंडा के बीच संयुक्त उद्यम के रूप में हुई थी. वर्ष 2010 में होंडा ने संयुक्त उद्यम से बाहर होने का फैसला किया और हीरो समूह ने होंडा के शेयर खरीद लिए. इसके बाद अगस्त 2011 में एक नई कॉर्पोरेट पहचान के साथ कंपनी का नाम हीरो मोटोकॉर्प कर दिया गया.
घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्से दारी है. वित्तऔ वर्ष 2014-15 में इसने रिकॉर्ड 66.3 लाख यूनिट की बिक्री की. इस दौरान कंपनी का कुल टर्नओवर 27585 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 2386 करोड़ रुपए रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation