पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले में स्थित डायमंड हार्बर सब डिवीजन के तीन क्षेत्रों में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 57 लोगों की मृत्यु हो गई. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई.
ज्ञातव्य हो कि 13 दिसंबर 2011 को डायमंड हार्बर सब डिवीजन के मगराहट स्टेशन के पास स्थित देशी शराब के ठेके पर लगभग डेढ़ सौ लोगों ने शराब पी. इसके बाद लोगों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त के कारण 100 से ज्यादा लोग डायमंड हार्बर अस्पताल और मगराहाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किए गए. लेकिन 14 दिसंबर 2011 को 57 मरीजों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में ज्यादातर श्रमिक, रिक्शा चालक और हॉकर हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार के आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्ती का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य की पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation