हिरोशिमा के पूर्व मेयर डॉ० तादातोशी अकीबा और नागासाकी के मेयर तोमीहिसा ताऊए को पहला गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार प्रदान किया. उन्हें यह पुरस्कार शान्ति और अहिंसा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए नेपाल के राष्ट्रपति डॉक्टर राम बरन यादव ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. नेपाल सरकार द्वारा यह पुरस्कार गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुम्बिनी में 17 मई 2011 को दिया गया. इस पुरस्कार के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक और 50 हजार डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.
विदित हो कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के शहर हिरोशामा पर 6 अगस्त 1945 को और नागासाकी पर 9 अगस्त 1945 को परमाणु गिराया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation