पाकिस्तान के अंपायर अकरम रजा (Akram Raza) ने अंपायरिंग से संन्यास 14 जुलाई 2013 को ले लिया. वह पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट स्पिनर हैं.
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कुछ अधिकारियों पर उनके साथ गलत व्यवहार और मैच अधिकारी के रूप में उनका करियर बर्बाद करने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया.
सट्टेबाजी रैकेट में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में 1 वर्ष के निलंबन के बाद अकरम रजा को सितंबर 2012 में पीसीबी के अंपायर पैनल में दोबारा शामिल किया गया था.
अकरम रजा (Akram Raza) से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने वर्ष 1989 से 1995 तक पाकिस्तान की ओर से 9 टेस्ट मैच और 49 एकदिवसीय मैच खेले.
• वर्ष 1989 में उन्होंने पाकिस्तान की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध अपने कॅरियर की शुरूआत की. उन्होंने 26 फरवरी 1995 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला.
• 1 दिसंबर 1989 में भारत के विरुद्ध उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 31 जनवरी 1995 में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेला था.
• वर्ष 2008 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग शुरू की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation