पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) द्वारा श्रीलंका को पाकिस्तान के दौरे पर आकर द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला खेलने के प्रस्ताव को श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने ठुकरा दिया. श्रीलंका सरकार ने 22 मई 2011 को कराची में सैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया.
ज्ञातव्य हो कि मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अंतिम बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी. उसी दौरे के दौरान लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान जब टीम स्टेडियम जा रही थी, तब आतंकवादियों ने उस पर जोरदार हमला किया था. उस समय कई श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे, जबकि टीम बस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलन समरवीरा को गोली लगी थी. उसके बाद से किसी विदेशी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation