पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी यूसेबियो डा सिल्वा फरेरा का दिल का दौरा पडने से 5 जनवरी 2014 को निधन हो गया. यूसेबियो का जन्म मोजाम्बिक में हुआ था. यूसेबियो अफ्रीका के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार थे.
यूसेबियो द्वारा जीते गये खिताबों की सूची निम्नलिखित है:
• यूसेबियो 1962 में बेनफिसा के साथ पुर्तगाल और यूरोपीय कप के लिए 64 कैप जीती थी.
• 11 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप.
• 1965 में वर्ष के यूरोपीय फुटबॉलर.
• 1965 में सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल गोल्डन बॉल पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए दिया जाता है.
• सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय गणक के लिए दो 'गोल्डन बूट' ( 1967-1968 और 72 /73). गोल्डन बूट का पुरुस्कार पहली बार शीर्ष गोल दागने के लिए 1930 में दिया गया था.
• राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सात बार शीर्ष स्थान पर.
• 1975 में अमेरिकी चैंपियन, और 1976 में मैक्सिकन चैंपियन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation