“व्हाट हैपेंड टू नेताजी ?”: अनुज धर
पूर्व पत्रकार अनुज धर द्वारा लिखित पुस्तक “व्हाट हैपेंड टू नेताजी ?” का अक्टूबर 2015 में विमोचन किया गया. पुस्तक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताया गया है, कि वे भेष बदलकर अज्ञात रूप में लम्बे अरसे तक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले एवं अन्य स्थानों पर रहे.
पुस्तक में नेताजी बोस की मृत्यु के रहस्य के बारे में तीन प्रमुख सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया है. फैजाबाद में अज्ञात प्रवास के दौरान उनके साथ क्या - क्या हुआ इस विषय पर भी चर्चा की गयी है.
पुस्तक में सुभाष चंद्र बोस के बारे में उनके जीवन- मृत्यु जैसे विवादस्पद तथ्यों पर ध्यान आकर्षण और 1945 में विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु के बारे में तथ्यात्मक प्रकाश डाला गया है.
पुस्तक में सुब्रमण्यम स्वामी के कथन कि नेताजी को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कहने पर सोवियत रूस में मारा गया पर भी विचार विमर्श किया गया है. इस पुस्तक में अतीत और वर्तमान के चर्चित नाम महात्मा गांधी और सरदार पटेल से लेकर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किस प्रकार लंबे समय तक विवादों में रहे ओपर भी चर्चा की गयी है.
इस पुस्तक में फैजाबाद के गुमनामी बाबा पर भी प्रकाश डाला गया है तथा यह सवाल उठाया गया है कि यदि गुमनामी बाबा ही वास्तव में नेता जी थे तो वे आम भारतीयों के सामने क्यों नहीं आए? अंत में पुस्तक में यह जानने की कोशिश की गयी है कि नरेंद्र मोदी सरकार के सामने कौन सी मजबूरियां हैं जिसकी वजह से नेता जी की मौत के रहस्य की फाइलों को उजागर नहीं किया जा रहा? इसका जवाब भी दिया गया है और कहा गया है कि सच्चाई, कल्पना से परे है ऐसा विश्वास पाठकों को करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation