पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर अरविंद आप्टे का 5 अगस्त 2014 को निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे तथा प्रोस्ट्रेट कैंसर से पीड़ित थे.
अरविंद आप्टे से सम्बंधित मुख्य तथ्य
अरविंद आप्टे का जन्म वर्ष 1934 में मुंबई में हुआ. अरविंद आप्टे और उनके छोटे भाई पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी माधव आप्टे, भारत के वर्ष 1959 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान रिजर्व सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिये एक टेस्ट मैच खेला था. जब उन्हें नारी कांट्रेक्टर की चोट के कारण लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिये चुना गया था. उन्होंने मैच के दौरान दोनों पारियों में आठ और सात रन बनाये थे. यह मैच उनका राष्ट्रीय टीम में पहला और अंतिम मैच था.
आप्टे ने 70 के दशक के शुरू तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखा और कुल 58 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों (14 बाम्बे, 13 राजस्थान एवं 31 अन्य के लिए) में 6 शतक सहित कुल 2782 रन बनाये.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation