भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पैंतीसवें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों की घोषणा 26 जून 2014 को तिरूवनंतपुरम के केरल विधान सभा परिसर में की. पैंतीसवें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 31 जनवरी से 14 फरवरी 2015 के बीच केरल के सात जिलों में 32 अलग–अलग स्थानों पर किया जाएगा.
इन खेलों की तिथियों का अनुमोदन केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सर्वानंद सोनवल ने औपचारिक रूप से भारत सरकार की तरफ से की.
पैंतीसवें राष्ट्रीय खेलों में 36 खेल शामिल होंगें. इसमें कुल 11641 प्रतिभागी हिस्सा लेंगें जिसमें से 7744 एथलिट होंगे. सभी प्रतिभागी कुल 365 स्वर्ण पदक औऱ रजत पदक के साथ 477 कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगें.
यह दूसरी बार है जब केरल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा. पहली बार केरल ने 1987 में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया था
खेल का लोगो और शुभंकर
35वें राष्ट्रीय खेलों का लोगो और शुभंकर का अनावरण 11 दिसंबर 2009 को ही कर दिया गया था.
शुभंकरः अम्मू, ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल
लोगोः कनिकोनन (भारतीय अमलतास) के पैटर्न में डिजाइन किया हुआ. नेट्टिपट्टम (हाथियों का त्योहारी मास्क) के जैसा.
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव– राजीव मेहता
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष– एन रामचंद्रन
35वें राष्ट्रीय खेलों के सद्भावना राजदूत– सचिन तेंडुलकर
आयोजित किए गए आखिरी दो राष्ट्रीय खेलों का विवरण
• 2011– रांची, झारखंड (34वां राष्ट्रीय खेल)
• 2007– गुवाहाटी, असम (33वां राष्ट्रीय खेल)
पहला राष्ट्रीय खेल 1924 में भारतीय ओलंपिक खेल के नाम से लाहौर में आयोजित किया गया था. 1940 में भारतीय ओलंपिक खेल राष्ट्रीय खेल में बदल गए. स्वतंत्रता के बाद पहले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 1948 में लखनऊ में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation