पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015, 1 नवंबर 2015 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में संपन्न हुआ. स्विट्जरलैंड के पायलट माइकल कुफर ने कांगड़ा जिले में स्थित बीर और बिलिंग में आयोजित एएआई पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015 के पांचवें चरण का खिताब जीता जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में जापान की युकी सातो ने खिताब जीता.
पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कुफर पहले टास्क में नौवें, दूसरे टास्क में दूसरे, तीसरे टास्क में 28वें, चौथे टास्क में 16वें और पांचवें टास्क में दूसरे स्थान पर रहे.
• महिला वर्ग का खिताब जापान की युकी सातो ने जीता. अंतिम टास्क में सातो ने दूसरा स्थान हासिल किया.
• अंतिम टास्क पोलैंड की महान पायलट क्लाउडिया बुल्गाकोव ने जीता. महिला वर्ग में चेक गणराज्य की पेट्रा स्लीवोवा ने ओवरऑल में दूसरा स्थान हासिल किया.
• भारतीय पायलटों में अजय कुमार ने पांच टास्क में कुल 2703 अंक जुटाए जबकि गुरप्रीत ढींढसा ने 2223 और अरविंद पॉल ने 2169 अंकों के साथ भारतीयों में तीसरा स्थान हासिल किया.
• विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 129 पायलटों में अजय 31वें स्थान पर रहे जबकि गुरप्रीत 63वें और अरविंद 70वें स्थान पर रहे.
• कुफर का यह पहला विश्व कप खिताब है. स्विट्जरलैंड के कुफर ने अपने ही देश में आयोजित विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया था.
• पुरुषों में स्पेन के चालक जेवी बोनेट डालमाउ ने 3257 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
• पूर्व विश्व नम्बर-1 फ्रांस के जूलियन विट्र्ज 3254 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation