प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT: Securities Appellate Tribunal, सैट) के पूर्व पीठासीन अधिकारी सी अच्युतन का 19 सितंबर 2011 को दिल का दौरा पड़ने से केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में निधन हो गया. सी अच्युतन 70 वर्ष के थे.
सी अच्युतन वर्ष 1997 से नवंबर 2003 तक प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी थे. सत्यम कंप्यूटर घोटाले के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा सत्यम कंप्यूटर को उबारने के लिए नियुक्त किया गया निदेशक-मंडल में सी अच्युतन भी थे. वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की नई अधिग्रहण नियमन सलाहकार समिति के भी अध्यक्ष रह चुके थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation