प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 4 अगस्त 2014 को काठमांडू में स्थित भगवन शिव से सम्बंधित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोदी की विशेष पूजा में 150 पुजारियों ने हिस्सा लिया, जिसके दौरान प्रधानमंत्री ने रूद्राभिषेक और पंच अमृत स्नान सम्पन्न किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट को 2500 किलोग्राम चंदन दान किया.
पशुपतिनाथ मंदिर से संबंधित मुख्य तथ्य
पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडू से तीन किलोमीटर उत्तर पश्चिम में देवपाटन गांव में बागमती नदी के तट पर स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव के पशुपति स्वरूप को समर्पित है. इस मंदिर में सदियों से यह परंपरा रही है कि यहां चार पुजारी और एक मुख्य पुजारी दक्षिण भारत के ब्राह्मणों में से रखे जाते हैं.
किंवदंतियों के अनुसार मंदिर का निर्माण सोमदेव राजवंश के राजा पशुप्रेक्ष ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में कराया था, लेकिन पहले ऐतिहासिक रिकॉर्ड 13वीं शताब्दी के हैं. पाशुपत सम्प्रदाय इसकी स्थापना से जुड़ा माना जाता है. मूल मंदिर कई बार नष्ट हुआ. इसका वर्तमान स्वरूप नेपाल नरेश भूपलेंद्र मल्ला के कार्यकाल में सन 1697 में प्रदान किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation