छायाचित्रों में गहराई दर्शाने के लिए प्रसिद्ध मैरी एलेन मार्क का न्यूयॉर्क में निधन हो गया. वे 75 वर्ष की थीं.
मार्क को उनके द्वारा लिए जाने वाले चित्रों पर अच्छी पकड़ तथा विषयों को गहराई से दर्शाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने वर्ष 1960 से फोटोग्राफी आरंभ की थी.
उनके कुछ प्रसिद्ध चित्रों में घर से भागे बच्चे, भारत का देह व्यापार तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं के लिए बनाई गयी जेलों के चित्र शामिल हैं. उनका निधन 25 मई 2015 को हुआ.
उनके द्वारा लिए गए छायाचित्रों में असामान्य कोण, बनावट तथा प्रकाश व्यवस्था में नयापन दिखाई देता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लुक एंड लाइफ नामक मैगज़ीन से की थी. उनके अधिकतर चित्र ब्लैक एंड व्हाइट हैं.
मैरी का जन्म 20 मार्च 1940 को फिलाडेल्फिया में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1962 में कला इतिहास में पेनेसिल्वेनिया विश्वद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की तथा 1964 में उन्होंने फोटोजर्नलिज्म में स्नातकोतर डिग्री प्राप्त की.
वर्ष 2014 में उन्हें जॉर्ज ईस्टमैन हाउस द्वारा फोटोग्राफी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. उन्होंने फोटोग्राफी से संबंधित 19 पुस्तकें भी लिखी हैं. उनके परिवार में उनके पति मार्टिन बेल मार्क मौजूद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation