फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय का ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया गया. इसकी घोषणा वस्त्र मंत्रालय की सचिव जोहरा चटर्जी ने 17 जुलाई 2014 को की. प्रियंका चोपड़ा को विशेष रूप से हैंडलूम (हथकरधा) निर्मित बनारसी साड़ियों के प्रचार-प्रसार हेतु ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया गया.
विदित हो कि केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय ने बनारस के हथकरधा बुनकरों हेतु ‘बुनाई क्लस्टर’ (Weaving Cluster) खोलने की मंजूरी भी दी है. जहां तेज गति से चलने वाले ‘पावरलूम’ को सब्सिडी के आधार पर बुनकरों को उपलब्द कराया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation