फिल्म कलाकार डंकन कैम्पबेल ने साल 2014 का टर्नर पुरस्कार जीता

Dec 3, 2014, 13:38 IST

आयरलैंड के फिल्म कलाकार डंकन कैम्पबेल ने 1 दिसंबर 2014 को 2014 का टर्नर पुरस्कार जीत लिया.

आयरलैंड के फिल्म कलाकार डंकन कैम्पबेल ने 1 दिसंबर 2014 को 2014 का टर्नर पुरस्कार जीत लिया. उन्होंने यह पुरस्कार कॉल्ड इट फॉर अदर्स के लिए जीता. यह वीडियो अफ्रीकी कला को दर्शाता है एवं इसमें कार्ल मार्क्स से प्रेरित एक नृत्य अनुक्रम (डांस सीक्वेंस) भी है. उन्होंने 25000 पाउंड की इनामी राशि वाला यह पुरस्कार लंदन के टेट ब्रिटेन में प्राप्त किया.

साल 1996 के बाद से वे  टर्नर पुरस्कार के पांचवे विजेता हैं और पिछले दस वर्षों में यह पुरस्कार जीतने वाले ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट्स के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट प्रोग्राम के चौथे स्नातक भी.

साल 2013 में लौरे प्रोवोस्ट को वांटी नाम के इंस्टॉलेशन के लिए यह पुरस्कार दिया गया था. टर्नर पुरस्कार के  पिछले विजेता हैं– डेमियन हर्स्ट और एंटनी गोर्म्ले.

टर्नर पुरस्कार के बारे में
• इस पुरस्कार की शुरुआत 1984 में समकालीन ब्रिटिश कला में नए विकास की चर्चा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.
• पुरस्कार कोष 40000 पाउंड्स का है जिसमें से विजेता को 25000 पाउंड दिए जाते हैं और बाकी के चुने गए कलाकारों में से हर एक को 5000 पाउंड मिलते हैं.

डंकन कैम्पबेल के बारे में
• डंकन का जन्म 1972 में हुआ था और 1998 में वे ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट्स के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट प्रोग्राम पूरा करने से पहले बेलपास्ट के यूनिवर्सिटी ऑफ अल्सटर में पढ़ते थे.
• उनकी फिल्मों में संग्रह दृश्य, फोटो, साक्षात्कार, एनिमेशन और पुनर्निरुपण एक साथ दिखता है.
• उनकी हालिया एकल प्रदर्शनियों में द कॉमन गिल्ड, ग्लासगो (2014), कार्नेगी म्यूजियम ऑफ आर्ट, पिट्सबर्ग (2012), बेलफास्ट एक्सपोज्ड, बेल्फास्ट, अरबिट, होटल, लंदन (2011) शामिल हैं.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News