फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को 16 फरवरी 2016 को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया.
फ्रेंच राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने अरोड़ा को फैशन डिज़ाइनर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.
मनीष अरोड़ा
• वे नई दिल्ली स्थित एक भारतीय फैशन डिज़ाइनर हैं.
• वर्ष 2011 में वे फ्रेंच फैशन हाउस पैको रबाने के लिए महिला प्रधान परिधान बनाने हेतु क्रिएटिव डायरेक्टर नियुक्त किये गये. उन्होंने मई 2012 में कंपनी छोड़ दी.
• वर्ष 2000 में उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित भारत के पहले फैशन वीक में भाग दिया एवं होंग कोंग फैशन वीक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
• वर्ष 2004 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला परिधान डिज़ाइनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• मई 2005 में उन्होंने मिआमी फैशन वीक में भाग लिया जहां उन्होंने बेस्ट कलेक्शन अवार्ड प्राप्त किया.
लीजन ऑफ़ ऑनर राष्ट्रीय अवार्ड
• यह फ़्रांस सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, इसे नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19 मई 1802 में आरंभ किया गया.
• इसे पांच भागों में विभक्त किया गया है – नाइट, ऑफिसर, कमांडर, ग्रैंड ऑफिसर एवं ग्रैंड क्रॉस.
• इसे फ़्रांस के नागरिक अथवा विदेशी नागरिकों द्वारा फ़्रांस के लिए किये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए दिया जाता है.
• इससे पहले पंडित रवि शंकर, अमिताभ बच्चन एवं जे आर डी रतन टाटा को यह सम्मान दिया जा चुका है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation