फोर्ब्स पत्रिका ने 26 फरवरी 2015 को एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची (Asia’s 50 Power Businesswomen 2015) जारी की. फोर्ब्स की इस 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची में छह भारतीय महिला उद्यमियों को शामिल किया गया.
50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची में शामिल भारतीय महिला उद्यमी की सूची:
• अरुंधति भट्टाचार्य, अध्यक्ष, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
• चंदा कोचर, सीईओ, आईसीआईसीआई बैंक,
• अखिला श्रीनिवासन, एमडी / गैर-कार्यकारी निदेशक, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस / श्रीराम कैपिटल,
• किरण मजूमदार शॉ, संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बायोकॉन
• शिखा शर्मा, सीईओ और एमडी, एक्सिस बैंक
• उषा सांगवान, एमडी, भारतीय जीवन बीमा निगम
विदित हो कि फोर्ब्स की इस सूची में ऑस्ट्रेलिया, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान और थाइलैंड की प्रमुख कार्याधिकारी शामिल हैं. फोर्ब्स की इस पत्रिका में भारतीय उद्योग जगत की नई पीढ़ी के उद्यमियों में ईशा अंबानी और राधिका पिरामल का नाम एशिया की 12 प्रभावशाली महिला उद्यमियों में शामिल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस रिटेल वैंचर में निदेशक है. सूची में शामिल राधिका पिरामल वीआईपी इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक हैं. इस सूची में पहली बार अलीबाबा की शीर्ष महिला अधिकारी मैगी वू और लुसी पेंग को शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation