फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने प्रधानमंत्री मैनुअल वैल्स के तहत 26 अगस्त 2014 को नई सरकार की घोषणा की. होलांडे द्वारा अर्थव्यवस्था में सुधार संबंधित कदम उठाने के सुझाव के विरूद्ध विद्रोह करने वाले मंत्रियों को इस सूची में जगह नहीं मिली है.
पूर्व बैंकर और भूतपूर्व राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार एमैनुअल मैकरॉन को अर्नोद मोंटैनबुर्ग की जगह आर्थिक मंत्री बनाया गया. फ्लैयर पैलैरिन को ऑरैलि फिलिपैट्टी की जगह सांस्कृतिक मंत्री बनाया गया. ऑरैलि फिलिपैट्टी को सरकार से बाहर कर दिया गया.
पहली बार एक महिला नजत वलाऊद बैल्कासैम को बेनोइट हामोन की जगह शिक्षा का भार दिया गया है. पिछली मंत्रिमंडल में वलाऊद बैल्कासैम महिला अधिकारों की मंत्री थी.
लेकिन, विदेश मंत्री लॉरैंट फेबियस, रक्षा मंत्री जीन-वैस-लै ड्राएन और वित्त मंत्री मिशेल सेपिन अपने पदों पर बरकरार रहेंगी.
पृष्ठभूमि
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने 25 अगस्त 2014 को राष्ट्र की आर्थिक नीति के विषय पर अपनी सरकार को भंग कर दिया था. अपनी मंत्रिमंडल को भंग करने के बाद होलांडे ने मैनुअल वैल्स को 26 अगस्त 2014 तक नई सरकार बनाने को कहा था. नई सरकार अमाऊद मोंटेनबुर्ग को शामिल नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्होंने होलांडे के सुधार के उपाय की आलोचना की थी.
सरकार का भंग करना राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे के उपर भारी राजनैतिक और आर्थिक दबाव को दिखाता है जिसका कारण फ्रांस की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाना है जिसमें पिछले पिछले दो तिमाहियों से कोई वृद्धि नहीं हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation