ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित विक्टर चांग हृदय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जीन के एक नए समूह का पता लगाया है, जो बच्चों में दिल से जुड़े विकार के लिए जिम्मेदार होते हैं. सिटेड2 (Cited2) नामक जीन दिल के भीतर सक्रिय होते हैं और विकार पैदा कर सकते हैं.
वैज्ञानिकों के दल की प्रमुख सैली डनवुडी के अनुसार सिटेड2 (Cited2) नामक जीन हृदय के निर्माण के वक्त सक्रिय होता है. भ्रूणीय ऊतकों में इसकी शुरुआती गतिविधि हृदय निर्माण को प्रभावित कर सकती है, जिसका परिणाम जन्म के समय विकार वाले हृदय के रूप में सामने आता है. आमतौर पर हृदय की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के दिल में छेद होते हैं. ऐसे मामलों में ज्यादातर बच्चों की मौत हो जाती है.
ह्युमन मॉलीक्यूलर जेनेटिक्स जर्नल के मार्च 2011 के अंक में यह शोध प्रकाशित किया गया. शोधकर्ताओं ने अपने शोध में यह भी पाया कि हृदय विकार वाले बच्चे के पैदा होने की संभावना जांचने के लिए परिवार के सदस्यों के आनुवांशिक जांच की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation