बज्मी हुसैन को 2 सितम्बर 2015 को एबीबी इंडिया लिमिटेड का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया गया. बज्मी हुसैन बिजली और स्वचालन विशेषज्ञ है तथा वे 30 वर्षों से भी अधिक समय से एबीबी से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में वे एबीबी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में वे एबीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उलरिच स्पेशोफर को रिपोर्ट करेंगें. मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में वे 1 जनवरी 2016 से अपना कार्य प्रारंभ करेंगें. वो एबीबी इंडिया के बेंगलूर कार्यालय तथा स्विट्जरलैंड कार्यालय में कार्यरत होंगें.
हुसैन एबीबी के वैश्विक अनुसंधान तथा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के विकास से सम्बंधित सभी पहलुओं की देखरेख करेंगे
हुसैन 1981 में एबीबी शामिल हुए और 2002 में एबीबी कॉर्पोरेट अनुसंधान केंद्र का दायित्व संभालने से पूर्व एबीबी के भारत और सिंगापूर डिविजन के स्थानीय व्यावसायिक इकाइयों के देख रेख तथा विकास का दायित्व संभालते थे. वे 2009 से 2011 तक एबीबी स्मार्ट ग्रिड उद्योग खंड पहल(Smart Grid industry segment initiative) के प्रमुख रहें.
एबीबी इंडिया लिमिटेड के बारे में
एबीबी का क्षेत्र विस्तार कुल 7 देशों में हैं. यह कंपनी दुनिया भर के अत्यधिक कुशल वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम को एक प्लेटफार्म प्रदान कर एक साथ लाने का कार्य करती है. यह कंपनी सालाना 1.5 बिलियन डॉलर अनुसंधान पर व्यय करती है तथा इसमें लगभग 8500 प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है.
एबीबी इंडिया एबीबी (www.abb.com) पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने तथा उसमें सुधार से सम्बंधित मुद्दों पर कार्य करने वाली एबीबी की भारतीय इकाई है.
एबीबी समूह का विस्तार लगभग 100 देशों में है तथा इसमें लगभग 140000 लोग कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation