अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) द्वारा एकत्र किए गए बल्क डाटा का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश 17 जनवरी 2014 को दिए. प्रतिबंध अमेरिका के घनिष्ठ मित्र और सहयोगी देशों के नेताओं से संबंधित डाटा और अमेरिकी नागरिकों के रिकॉर्ड्स को कवर करेगा.
बराक ओबामा के आदेश के मुख्य बिंदु
• लाखों अमेरिकियों से एकत्र किए गए फोन-रिकॉर्ड्स में एक्सेस करने से पहले एनएसए को किसी गोपनशील न्यायालय (सीक्रेटिव कोर्ट) की अनुमति लेनी जरूरी होगी.
• सरकार बल्क टेलीफोन मेटाडाटा नहीं रखेगी और कार्यक्रम को संशोधित करने के लिए कदम उठाएगी, ताकि डाटाबेस के बारे में पूछताछ करने से पहले न्यायिक जाँच आवश्यक हो.
• सूचना-प्रदाताओं को डाटा के लिए सरकारी अनुरोधों के बारे में जनता के साथ अधिक जानकारी शेयर करने की अनुमति दी जाएगी.
• अमेरिका अपने घनिष्ठ विदेशी मित्रों और सहयोगियों से संबंधित सूचनाओं की निगरानी नहीं करेगा, जब तक कि बाध्यकारी राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रयोजन न हो.
• जासूसी के खिलाफ विदेशियों को वैसी ही सुरक्षा प्राप्त होगी, जो अमेरिकी नागरिकों को प्राप्त है.
एनएसए की शक्तियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जर्मन चांसलर एंजेला मेर्केल सहित विश्व के शीर्ष नेताओं के रिकॉर्ड्स में ताकझाँक करने की अमेरिकी नीति की विश्वव्यापी आलोचना के बाद आया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation