भारतीय जनता पार्टी के नेता बलराम दास टंडन ने रायपुर के राजभवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में 26 जुलाई 2014 को शपथ ग्रहण की. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के साथ ही बलराम दास टंडन छत्तीसगढ़ के 5वें राज्यपाल बन गए.
बलराम दास टंडन ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव का स्थान लिया जिन्हें (राम नरेश यादव को) शेखर दत्त के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
शेखर दत्त ने जून 2014 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. शेखर दत्त ने छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल के रूप में जनवरी 2010 में अपना कार्यभार ग्रहण किया था.
बलराम दास टंडन वर्ष 1960,1962,1967 एवं 1969 में अमृतसर विधान सभा सीट से जबकि वर्ष 1997 में राजपुरा सीट से पंजाब विधान सभा के लिए निर्वाचित किए गए. वह जन संघ के संस्थापक सदस्य रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation