बशर अल असद ने 16 जुलाई 2014 को सात साल की अवधि के लिए दमिश्क में सीरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन गए. वह जून 2014 में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव के बाद फिर से निर्वाचित हुए.
असद ने पहले बहु उम्मीदवार चुनाव में 88.7 प्रतिशत वोट से चुनाव जीता जो केवल सीरिया के सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आयोजित किया गया था.
शपथ ग्रहण करने के बाद, असद ने सुरक्षा संपूर्ण देश के अंदर सुरक्षा बहाल किये जाने तक तक आतंकवाद से लड़ने की कसम खाई. हालांकि, उन्होंने अपने विरोधियों से राष्ट्रीय सुलह की पेशकश का वादा किया.
वर्ष 2011 के विद्रोह के बाद से असद ने गद्दी छोड़ने की मांग को बार-बार दरकिनार कर दिया तब से लगभग 170,000 लोग मारे गए हैं और नौ लाख से अधिक लोग अपने घरों से बेघर होने के लिए मजबूर हैं. विस्थापित लोगों को देश के भीतर या तुर्की, लेबनान, जोर्डन और अन्य देशों में शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं. सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स, ब्रिटेन के अनुसार, जून 2014 में चुनाव के बाद से 4743 नागरिकों को मार डाला गया हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation