बांग्लादेश ने सुंदरबन तेल रिसाव को साफ करने के लिए तीव्र हस्तचालित अभियान 13 दिसंबर 2014 को शुरु किया.
वन विभाग ने मालवाहक पोत के साथ हुए टक्कर के बाद शेला नदी में डूबे टैंकर से हुए तेल रिसाव को जमा करने के लिए करीब 100 नावों को काम पर लगाया है.
तेल का रिसाव शेला और पाशुर नदियों और 20 से अधिक नहरों तक फैल गया है जो पिछले चार दिनों में सुंदरबन तक पहुंच गया जबकि अधिकारियों ने 358000 लीटर तेल ले जा रहे टैंकर के छह में से चार चैम्बर को क्षतिग्रस्त पाया.
अधिकारियों ने बताया कि डूबे हुए टैंकर में से हुए तेल रिसाव ने करमजल वन्यजीव प्रजनन केंद्र में खारे पानी के सात युवा मगरमच्छों को प्रभावित किया है और उन्हें अब इलाके के डॉल्फिनों की चिंता थी जो उनका प्राकृतिक निवास स्थान है.
अधिकारियों ने दोनों ही जहाजों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. बांग्लादेश को तेल हटाने के लिए अभी भी किसी विदेशी सहायता मिलने का इंतजार है लेकिन लंदन– स्थित एक टीम ने सफाई के लिए सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है.
सुंदरबन विश्व का सबसे बड़ा सदाबहार वन है जो 26000 किलोमीटर के दायरे में भारत और बांग्लादेश में फैला हुआ है. यह प्रसिद्ध रॉयल बंगाल टाइगर का निवास स्थान भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation