भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्य समिति ने 26 सितंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का कार्यकाल 2015 आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा. 52 वर्षीय रवि शास्त्री को निदेशक बनाए रखने का फैसला बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में किया गया.
बीसीसीआई कार्य समिति की बैठक में किए गए अन्य फैसले –
• समिति ने अपनी आम वार्षिक बैठक 20 नवंबर 2014 को चेन्नई में आयोजित करने का फैसला किया.
• विश्व कप तक कोच डंकन फ्लेचर की सेवाएं जारी रखने का फैसला किया गया.
• समिति ने संजय बांगर, भरत अरुण और आर श्रीधर के भारतीय सहयोगी स्टाफ तिकड़ी को पुरस्कृत करते हुए उनके अनुबंध को विश्व के खत्म होने तक जारी रखने का फैसला किया.
भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1–3 से हारने के बाद 19 अगस्त 2014 को रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था. शास्त्री के अलावा, बीसीसीआई ने भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था. जबकि हैदराबाद के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आर श्रीधर को एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation