बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता राज किरण इन दिनों अमेरिका के एक पागलखाने में हैं. राज किरण के करीबी दोस्त ऋषि कपूर ने इस बात का पता मई 2011 के अंतिम सप्ताह में लगाया. राज किरण ने सुभाष घई निर्देशित सुपरहिट फिल्म कर्ज में ऋषि कपूर के पूर्व जन्म के किरदार को निभाया था. 70 और 80 के दशक में राज किरण ने कागज की नाव, घर हो तो ऐसा, घर एक मंदिर, कर्ज, वारिस और अर्थ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया.
ज्ञातव्य हो कि राज किरण कुछ वर्षों से गायब थे और मृत मान लिए गए थे. ऋषि कपूर ने अटलांटा के मेंटल हॉस्पिटल में राज किरण को खोज निकाला. राज किरण अपनी पत्नी और बेटे द्वारा उपेक्षित छोड़ देने के बाद अवसादग्रस्त हो गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation