अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 24 नवंबर 2014 को छठा P-8I समुद्री गश्ती विमान भारत को सौंप दिया. तमिलनाडु के रजाली नौसेना वायु स्टेशन पर यह 25 नवंबर 2014 को पहुंचा. पी-81 (P-8I)P-8I लंबी दूरी का समुद्री गश्ती एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है. यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पांच अन्य P-8I विमानों में शामिल होगा. छठे P-8I विमान की डिलीवरी भारतीय नौसेना और बोइंग के बीच वर्ष 2009 में हुए आठ–विमानों के सौदे के तहत की गई. यह सौदा 12000 करोड़ रुपयों का था. इसमें से तीन–तीन विमानों की डिलीवरी वर्ष 2013 और 2014 में की जानी थी. शेष दो विमानों की डिलीवरी वर्ष 2015 में होनी है.
पी-81 (P-8I) विमानों के बारे में
- P-8I विमान बोईंग 737 वाणिज्यिक हवाई जहाजों की अगली पीढ़ी पर आधारित है. यह अमेरिकी नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे P-8A पोसीडन का एक संस्करण है.
- यह समुद्री टोही के लिए विदेशी एवं स्वदेशी सेंसरों, पनडुब्बी–रोधी संचालन एवं इलेक्ट्रॉनिक खुफिया मिशन से सुसज्जित है.
- इसे नवीनतम सेंसरों एवं पनडुब्बी रोधी एवं सतह–रोधी हथियारों के साथ एकीकृत किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation