टर्बड टोरनैडो: खुशवंत सिंह
पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह द्वारा लिखित मैराथन धावक फौजा सिंह की आत्मकथा टर्बड टोरनैडो (Turbaned Tornado by) का विमोचन लॉर्ड एंथनी यंग ने लंदन के हाऊस ऑफ लॉर्डस में 6 जुलाई 2011 को किया. इस पुस्तक में लेखक ने जीवन के प्रति उनके उत्साह और लगन की कहानी को 114 पन्नों में लिपिबद्ध किया है. ब्रिटेन के हाऊस ऑफ लॉर्डस में भारतीय मूल के 100 वर्ष के फौजा सिंह का जन्म वर्तमान के जालंधर पठानकोट रोड के किनारे स्थित व्यास पिंड में हुआ. खुशवंत सिंह फौजा सिंह से पहली बार वर्ष 2005 में मिले थे.उस समय खुशवंत सिंह अपनी पहली पुस्तक सिख अनलिमिटेड पर काम कर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation