न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मॅक्कुलम 1 अप्रैल 2015 को वार्षिक न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किए गए. मॅक्कुलम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.
मॅक्कुलम को सर्वोच्च पुरस्कार "सर रिचर्ड हैडली" मेडल से सम्मानित किया गया. केन विलियम्सन को तीनों प्रारुप में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया.
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के बाद दूसरे स्थान पर रहे ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया. महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज सूजी बेट्स को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया.
न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार 2014-15:
• सर रिचर्ड हैडली मेडल: ब्रेंडन मैकुलम
• वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी: सूजी बेट्स
• रेडपाथ कप (बल्लेबाजी): केन विलियमसन
• विन्सर कप (गेंदबाज): ट्रेंट बोल्ट
• वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी: केन विलियमसन
• वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी: केन विलियमसन
• वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी: केन विलियमसन
• वर्ष के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर: पुरुष: एंड्रयू एलिस
• वर्ष की सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर महिला: एमी सेट्टर्थवेट
• बर्ट सटक्लिफ पुरस्कार: रॉस डाइक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation