गांधी मैदान, पटना: भाजपा की हुंकार रैली का आयोजन स्थल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के आयोजन स्थल गांधी मैदान,पटना, के निकट बिहार एवं पटना रेलवे स्टेशन (जंक्शन) पर सिलसिलेवार सात बम धमाके 27 अक्टूबर 2013 को हुए. इन धमाकों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हुए. धमाके में इस्तेमाल सभी बम कम ताकत वाले थे और उनमें टाइमर लगे हुए थे. घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहला धमाका रैली में आ रहे लोगों के बीच पटना जंक्शन पर हुआ. वहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई. पटना जंक्शन पर बाथरूम में तीन बम लगाए गए थे. दो बम फटने से पहले ही बरामद कर लिए गए. इनमें से एक बम डिफ्यूज करने के दौरान फट गया जिसमें नवीन कुमार साह नामक बम डिस्पोजल स्क्वाड का सदस्य घायल हो गया.
बम धमाके के स्थल
• पहला धमाका- 9.30 बजे- पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 के वाशरूम में
• दूसरा धमाका-11.40 बजे- उद्योग भवन गांधी मैदान में
• तीसरा धमाका- 12.05 बजे- रीजेंट सिनेमा के पास
• चौथा धमाका- 12.10 बजे- गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास
• पांचवां धमाका- 12.15 बजे- गांधी मैदान के दक्षिणी हिस्से में ट्विन टावर के पास
• छठवां धमाका-12.20 बजे- गांधी मैदान के पश्चिमी हिस्से में स्टेट बैंक के पास
• सातवां धमाका-12.45 बजे- गांधी मैदान के समीप चिल्ड्रेन पार्क के करीब
पटना से सम्बन्धित मुख्य तथ्य
आधुनिक पटना बिहार राज्य की राजधानी है. पटना गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर अवस्थित है. यहां पर गंगा घाघरा, सोन और गंडक जैसी सहायक नदियों से मिलती है.पटना का विस्तार उत्तर-दक्षिण की अपेक्षा पूर्व-पश्चिम में बहुत अधिक है. पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र था.
ईसा पूर्व मेगास्थनीज(350 ईपू-290 ईपू) ने अपने भारत भ्रमण के पश्चात लिखी अपनी पुस्तक इंडिका में इस नगर का उल्लेख किया है. पलिबोथ्रा (पाटलिपुत्र) जो गंगा और अरेन्नोवास (सोनभद्र-हिरण्यवाह) के संगम पर बसा था. उस पुस्तक अनुसार प्राचीन पटना (पलिबोथा) 9 मील (14.5 कि.मी.) लम्बा तथा 1.75 मील (2.8 कि.मी.) चौड़ा था. नगर तीन ओर से गंगा, सोन नदी और पुनपुन नदी नदियों से घिरा है. नगर से ठीक उत्तर हाजीपुर के पास गंडक नदी भी गंगा में आ मिलती है.
महात्मा गांधी सेतु पटना से हाजीपुर को जोड़ता है. यह गंगा नदी पर उत्तर-दक्षिण की दिशा में निर्मित है. महात्मा गांधी सेतु विश्व का सबसे लम्बा सड़क पुल है. इस प्रबलित कंक्रीट पुल की लम्बाई 5575 मीटर और समुद्रतल से इसकी ऊँचाई 53 मीटर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation