भारत और चीन ने दोनों देशों के मध्य सीमा विवाद को सुलझाने हेतु दिशा-निर्देश तैयार करने पर सहमति जताई. दोनों देशों के मध्य नई दिल्ली में 15वें दौर की वार्ता में यह सहमति 17 जनवरी 2012 को बनी.
भारत और चीन के मध्य सीमा विवाद को सुलझाने हेतु भारत के विशेष प्रतिनिधि शिवशंकर मेनन और चीन के विशेष प्रतिनिधि दाए बिंगग्यो ने वार्ता की. दोनों देश वर्ष 2012 को आपसी सहयोग और परस्पर विकास का वर्ष बनाने पर भी सहमत हुए. चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार दोस्ताना विचार-विमर्श के माध्यम और शांतिपूर्ण तरीके से दोनों देशों को मंजूर, पारदर्शी और उचित हल निकालने की आवश्यकता है.
ज्ञातव्य हो कि चीन-भारत सीमा विवाद मुद्दे पर वर्ष 2003 में दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच निष्पक्ष और सार्थक बातचीत की पहल की गई थी. 14वें दौर की वार्ता पेइचिंग में हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation