भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और चीन के प्रेस प्रशासन, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन मंत्री काई फूचाओ ने नई दिल्ली में संयुक्त रूप से 6 दिवसीय चीन फिल्म महोत्सव 2013 का उद्घाटन 18 जून 2013 को किया.
चीन फिल्म महोत्सव 2013
• चीन फिल्म महोत्सव 2013 नई दिल्ली के सिरी फोर्ट कांप्लेक्स में 18 से 23 जून 2013 के मध्य का आयोजन होना निर्धारित है.
• इस महोत्सव के तहत दोनों देशों द्वारा फिल्मों के सह-निर्माण और रेडियो तथा टेलीविजन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाया जाना है.
• महोत्सव में भारतीय दर्शकों के लिए चीन में निर्मित विविध श्रेणी की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाना है. चीनी फिल्मों से भारत के दर्शकों को चीन के बारे में जानकारी पाने का मौका प्राप्त होना है.
• इस अवसर पर चीन से भारत आने वाले प्रतिनिधिमंडल में चीन में फिल्म निर्माण से जुड़ी जानी मानी हस्तियां एवं अभिनेता/अभिनेत्रियां द्वारा शामिल रहा जाना है.
• चीनी अभिनेता जैकी चान द्वारा भी इस महोत्सव में प्रतिभागी बना जाना है.
• इस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में अपने अद्वितीय दृश्य रचना के लिए विश्वविख्यात चीन के महान मौलिक फिल्मकार वांग कार वाई की फिल्म द ग्रैंडमास्टर्स भी शामिल है.
• इस महोत्सव में चीन के बेहद सफल वाणिज्यिक फिल्म निर्माता फेंग जियाओगांग की बैक टू 1942 भी दिखाई जानी है.
• भारत-चीन आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिषद (आईसीईसी), प्रेस, प्रकाशन, रेडियो एवं टेलीविजन के राज्य प्रशासन तथा चीनी जनवादी गणराज्य के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है.
• भारत की तरफ से इस फिल्म महोत्सव के आयोजन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सहायता प्रदान की जानी है.
इसके पूर्व दोनों मंत्रियों ने एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि चीन द्वारा भारतीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 2013 में अपनी बेहतरीन फिल्में भेजी जानी है. चर्चा के दौरान यह भी तय किया गया कि फिल्म और प्रसारण के क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा आपसी सहयोग को बढ़ाया जाना है.
विदित हो कि भारतीय-अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव 20 से 30 नवंबर 2013 को आयोजित किया जाना है. इसमें चीन द्वारा अपने यहां की प्रमुख फिल्में और फिल्मकारों को हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा जाना है. दोनों देशों द्वारा अपने-अपने फिल्म एवं टेलीविजन संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation