फिल्म उद्योग में सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत और चीन एक संयुक्त कार्य समूह बनाने पर 18 सितंबर 2014 को सहमत हुए. यह समूह इस वर्ष नवंबर में गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव भारत 2014 के दौरान पहली बार बैठक करेगा.
संयुक्त कार्य समूह के गठन का फैसला भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उनके चीनी समकक्ष मिनिस्टर फॉर स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलिविजन (एसएपीपीआरएफटी) चीफुचाओ के बीच नई दिल्ली में हुई बैठक में किया गया.
योजना के मुताबिक, प्रस्तावित बैठक में फिल्म उद्योग के लिए विशेष प्रस्तावों और परियोजनाओं के साथ दोनों ही देशों के हितधारकों को सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य के साथ शामिल करना होगा. यह बैठक फिल्म और ऑडियो–विजुअल प्रोडक्शन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण उत्पादों और एक आम रोडमैप की पहचान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों ने एक संस्थागत समय सीमा के भीतर ऑडियो–विजुअल सह–उत्पादन (को–प्रोडक्शन) के लिए समझौते के तहत काम करने का फैसला किया. सह–उत्पादन (को–प्रोडक्शन) समझौते के तहत फीचर फिल्में, वृत्तचित्र, सिने फिल्में और एनिमेशन को शामिल किया गया.
इसके अलावा, दोनों ही देश चीन के फिल्म्स को–प्रोडक्शन कमिशन (फिल्म सह–उत्पादन आयोग) के केंद्रीय आईएंडबी मंत्रालय के साथ अधिक निकट संबंध स्थापित करने पर भी सहमत हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation