भारत की डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र का क्षेत्रीय निदेशक 12 सितम्बर 2013 को चयनित किया गया. पूनम खेत्रपाल सिंह द्वारा थाईलैंड की सामली पिलानबंगचांग का स्थान लिया जाना है. पूनम खेत्रपाल सिंह का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए निर्धारित है.
यह पद 44 वर्ष बाद किसी भारतीय को मिला है. इससे पहले वर्ष 1948-1968 तक भारतीय प्रतिनिधि डॉ सी मणि को यह पद संभालने का अवसर मिला था.
डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह का चयन दक्षिणपूर्व एशियाई के 11 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान किया गया.
डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह
• डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह को जन-स्वास्थय क्षेत्र तथा प्रशासनिक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है.
• उन्होंने डब्ल्यूएचओ में 'सतत विकास एवं स्वस्थ पर्यावरण' के क्षेत्र में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्य किया है.
• वह जिनेवा में महानिदेशक मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
• वह भारत में वर्ष 1987 से वर्ष 1989 तक विश्व बैंक के रेजीडेंट मिशन की परियोजना अधिकारी भी रही हैं.
• राष्ट्रीय स्तर पर वह 1 मार्च 2013 से केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य इकाई के सलाहकार के पद पर कार्य कर रही हैं.
• वह पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव (वर्ष 1994-1995,1996-1997) और संयुक्त सचिव (वर्ष 1984-1986) पद पर भी रह चुकी हैं.
दक्षिण पूर्व एशियाई संघ
यह डब्ल्यूएचओ के 6 क्षेत्रों में से एक है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं. इसमें भारत, नेपाल, भूटान, बंगलादेश, म्यांमार, थाइलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मालदीव, तिमोर लेस्ते और दक्षिण कोरिया देश शामिल हैं. इस संघ में क्षेत्रीय निदेशक प्रधान होता है और उसका चुनाव सदस्य देशों के प्रतिनिधि सदस्य करते हैं. क्षेत्रीय निदेशक का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है और चुनावी औपचारिकताओं के बाद उसे दूसरी बार भी चुन लिया जाता है.
इस पद पर रहने वालों में डॉ सी मणि (वर्ष 1948-68) भारत, डॉ वीटीएच गुरांते (वर्ष 1968-1981) श्रीलंका, डॉ यू कोको (1981-1994) म्यांमार और डॉ यूटोन मुख्तार रफी (1994-2004) इंडोनेशिया शामिल हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)
डब्ल्यूएचओ विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की संस्था है. यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 193 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं. इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी. इसका उद्देश्य संसार के लोगो के स्वास्थ्य का स्तर बढ़ाना है. डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है.
विदित हो कि भारत भी विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक सदस्य देश है और इसका भारतीय मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation