भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद का ट्वेंटी20 एशिया कप का खिताब 31 अक्टूबर 2012 को जीता. फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 18 रन से पराजित किया. भारत की कप्तान मिताली राज के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर ने की.
भारत की कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बिना उतरी भारतीय टीम साना मीर (4/13) की गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पूनम रावत ने सर्वाधिक 25 और कार्यवाहक कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान दिया. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 63 रनों पर आउट हो गई.
भारत ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में थाइलैंड को 77 रनों से, जबकि दूसरे मैच में हांगकांग को 142 रनों से हराया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation