भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट से 23 दिसंबर 2012 को संन्यास लिया. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1989 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्हें लिटिल मास्टर व मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता है.
सचिन रमेश तेंदुलकर: भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदुलकर दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. क्रिकेट की बाइबिल माने जाने वाली विज्डन की रैंकिंग के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रेडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर विश्व के दूसरे सबसे महानतम बल्लेबाज हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में विव रिचर्ड्स के बाद सचिन तेंदुलकर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर मुंबई, महाराष्ट्र से संबंधित हैं. सचिन तेंदुलकर छह क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं, वह वर्ष 2011 विश्व कप को जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे.
सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट कॅरियर से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:
- सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए.
- सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अर्ध शतक अपने कॅरियर के 9वें एकदिवसीय मैच में बनाया, उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 96 अर्ध शतक बनाए हैं.
- सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैंचों में सबसे अधिक 49 शतक बनाए हैं.
- एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर विश्व के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने ग्वालियर में वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह दोहरा शतक लगाया.
- सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया.
- शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर में सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ढाका के अंतर्गत खेला.
- सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1994 में अपने कॅरियर के 79वें एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपना पहला शतक लगाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation