भारत के गोल्फ खिलाड़ी हिम्मत राय ने आइएसपीएस हांडा सिंगापुर क्लासिक 11 सितंबर 2011 को जीती. आइएसपीएस हांडा सिंगापुर क्लासिक के अंतिम राउंड में पांच गोल्फरों के बीच हुए प्ले ऑफ में हिम्मत राय ने छठे अतिरिक्त होल में 25 फुट की बेहतरीन बर्डी के साथ ट्रॉफी अपने नाम की.
भारत के गोल्फ खिलाड़ी हिम्मत राय ने फिलीपिंस के एल्मर साल्वाडोर को पछाड़ते हुए खिताब जीता जबकि हॉलैंड के गुइडो वान डर वाक, दक्षिण अफ्रीका के जार्ट वान डर वाल्ट और ब्राजील के एडिलसन डा सिल्वा दूसरे प्ले ऑफ होल में ही बाहर हो गए. ये सभी पांच खिलाड़ी नौ अंडर पार 271 का कार्ड स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से प्ले ऑफ में पहुंचे और यह एशियाई टूर के इतिहास में पहली बार हुआ कि पांच गोल्फरों के बीच प्ले ऑफ खेला गया.
ज्ञातव्य हो कि हिम्मत राय की आइएसपीएस हांडा सिंगापुर क्लासिक में जीत उनकी एशियाई टूर में पहली खिताबी जीत है. 47550 डालर की ईनामी राशि के इस जीत के साथ ही उन्हें एशियाई टूर में दो साल तक बने रहने का पास भी मिला.
इससे पहले हिम्मत राय ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2009 में इस्कंदर जोहार ओपेन में किया था जिसमें वह तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि वर्ष 2011 की पैनासोनिक ओपेन में वह संयुक्त सातवें स्थान पर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation