भारत के निशानेबाज गगन नारंग ने 30वें ओलंपिक के पुरूषों के 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग मुकाबले में 701.1 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता. रोमानिया के एलिन जॉर्ज ने कुल 702.1 के स्कोर के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक और इटली के निकोलो कैंप्रियानी 701.5 स्कोर के साथ रजत पदक जीता. ओलंपिक खेलों में गगन नारंग का यह पहला पदक है.
लंदन ओलंपिक में इस जीत के साथ गगन नारंग भारतीय ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज बन गए. इससे पहले वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रजत और वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता था. लंदन ओलंपिक-2012 (30वां ओलंपिक) में भारत के लिए यह पहला पदक है.
गगन नारंग ने वर्ष 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और वर्ष 2006 के मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में चार-चार स्वर्ण पदक जीते. वर्ष 2010 में गगन नारंग को पदमश्री एवं राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने निशानेबाज गगन नारंग को लंदन ओलंपिक-2012 खेलों में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की. इसके आलावा सहारा समूह की ओर से 2 किलोग्राम सोना, तमिलनाडु सरकार की ओर से 50 लाख रुपए नगद तथा इस्पात मंत्रालय के इस्पात खेल परिषद (एसएससी) की ओर से नारंग को 20 लाख रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई.
विदित हो कि वर्ष 2008 में आयोजित बीजिंग ओलंपिक में इस स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा लंदन ओलंपिक-2012 के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation