भारत के पूर्व महान्यायवादी (एटार्नी जनरल) गुलाम ई वाहनवती का 2 सितंबर 2014 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वाहनवती देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी बनने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति थे. उनका पूरा नाम गुलाम एसाजी वाहनवती था.
वाहनवती को संप्रग सरकार के कार्यकाल में जून 2009 में भारत का 13वां एटार्नी जनरल नियुक्त किया गया. तीन वर्ष के कार्यकाल संपन्न होने पर वर्ष 2012 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने 27 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
विदित हो कि भारत के एटार्नी जनरल पद पर नियुक्ति से पूर्व वाहनवती ने 20 जून 2004 से 7 जून 2009 तक भारत के महाधिवक्ता (सालिसीटर जनरल) के रुप में काम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation