भारत के सहारा समूह ने न्यूयार्क स्थित प्लाजा होटल को 30 जुलाई 2012 को खरीद लिया. सहारा समूह ने इजरायल की रीयल एस्टेट कंपनी एलाद प्रोपर्टीज से 57 करोड़ डॉलर में यह सौदा किया. एलाद समूह की प्लाजा होटल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
प्लाजा होटल का स्वामित्व संयुक्त रूप से इजरायल की एलाद प्रोपर्टीज और सऊदी अरब की कंपनी किंग्डा होल्डिंग्स के पास है. एलाद पर इजरायल के उद्यमी यितझाक शुवा का नियंत्रण है.
प्लाजा होटल
प्लाजा होटल 105 साल पुराना है. इस होटल में 182 लग्जरी अपार्टमेंट हैं और यह होटल न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क के किनारे स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation