भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 3-2 से 2 नवम्बर 2013 को जीती. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
श्रृंखला के सातवें और अंतिम निर्णायक मैच में बंगलौर में मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रन से पराजित किया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन बनाने थे लेकिन उसकी टीम 45 ओवर और एक गेंद के खेल में 326 रन ही बना सकी.
विदित हो कि रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए. यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर होने के अलावा इस टीम के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर भी है. रोहित ने 16 छक्के लगाकर एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले का यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 11 अप्रैल 2011 को ढाका में 15 छक्के मारे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation