भारत ने भूटान की नई सरकारी प्रोत्साहन योजना में सहायता के लिए 100 करोड़ रुपये दिए. भूटान में भारत के राजदूत वीपी हरन ने थिम्पू में प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को इस राशि का चैक प्रदान किया.
यह राशि भूटान की 11वीं योजना में सहायता के अलावा 500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के केंद्र सरकार के पैकेज का हिस्सा है. भूटान सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र की मौजूदा आर्थिक तंगी से निपटने और उत्पादक आर्थिक गतिविधियों के लिए अधिक ऋण उपलब्ध कराने के लिए योजना तैयार की.
विदित हो कि भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहयोग के लिए भारत ने पड़ोसी देश भूटान को 5000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा 31 अगस्त 2013 को की थी. इस राशि में 500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी शामिल था. यह घोषणा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के बीच हुई बैठक में की गई थी. भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे 30 जुलाई 2013 से 6 दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर थे. भूटान का प्रधानमंत्री बनने के बाद शेरिंग तोबगे की भारत की पहली राजकीय यात्रा थी. शेरिंग तोबगे जुलाई 2013 में भूटान के प्रधानमंत्री बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation