केंद्र सरकार ने देश में कितना काला धन है, इसका पता लगाने हेतु तीन वित्तीय संस्थानों की संयुक्त समिति का गठन 29 मई 2011 को किया. ये तीन वित्तीय संस्थान हैं - एनआइपीएफपी (National Institute of Public Finance and Policy), एनआइएफएम (National Institute of Financial Management) और एनसीएइआर (National Council for Applied Economic Research).
ज्ञातव्य हो कि भारत में कितना काला धन है, इसका अभी तक कोई ठोस आंकड़ा नहीं है. इस तरह का एक अध्ययन वर्ष 1985 में राष्ट्रीय लोक वित्त व नीति संस्थान ने किया था. वर्तमान में वित्त मंत्रालय के अनुसार विभिन्न एजेंसियों ने भारत में या भारत से बाहर भेजे गये काले धन का आंकड़ा 500 अरब डॉलर से लेकर 1400 अरब डॉलर के बीच बताया है. जबकि ग्लोबल फाइनेंशिएल इंटेग्रिटी रिपोर्ट, 2010 के मुताबिक भारत में 462 अरब डॉलर के बराबर काला धन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation