केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO: Central Statistical Organisation) द्वारा जारी संशोधित अनुमान के अनुसार देश की प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय वर्ष 2008-09 के मुकाबले 14.5 फीसदी बढ़कर 46492 रुपए (मौजूदा बाजार कीमतों पर) हो गई है. वर्ष 2008-09 में देश की प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय 40605 रुपए थी. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन का यह संशोधित अनुमान पिछले अनुमान की तुलना में 2000 रुपए अधिक है. इससे पहले 44345 रुपए सालाना प्रति व्यक्ति आय का अनुमान लगाया गया था. हालांकि वर्ष 2004-05 की कीमतों के आधार पर अगर गणना की जाए तो केवल 6 प्रतिशत की वृद्धि दर से वर्ष 2009-10 में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय 31801 रुपये रही.
सकल राष्ट्रीय आय को देश की कुल 117 करोड़ आबादी में बराबर बांटने पर यह अनुमान केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा 31 जनवरी 2011 को जारी किया गया. ज्ञातव्य हो कि भारत की कुल जनसंख्या मार्च 2010 में 117 करोड़ हो गई थी.
प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय मौजूदा बाजार कीमतों के अनुसार अमेरिकी मुद्रा में 1011.79 डॉलर रही. 1000 डॉलर से ज्यादा की प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष आय को बड़े बदलाव का द्योतक माना जाता है. यह गुजर-बसर से बढ़कर उन्नत जीवन शैली और खरीद क्षमता को दर्शाता है. चीन ने इस उपलब्धि को वर्ष 2003 में हासिल कर लिया था और अभी वहां की प्रति व्यक्ति आय 3400 अमेरिकी डॉलर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation