केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2010-11 में रबी फसलों की पैदावार का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया. वर्तमान रबी फसलों (वर्ष 2010-11) में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 23.58 करोड़ टन अनुमानित किया गया. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी यह अनुमान स्वतंत्रता के बाद से अब तक का सर्वोच्च अनुमान है. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008-09 में रबी फसलों का 23.45 करोड़ उत्पादन अब तक का सबसे अधिक उत्पादन रहा है.
रबी फसलों में गेहूं की संभावित पैदावार अनुमान 8.42 करोड़ टन व दलहन की संभावित पैदावार अनुमान 1.73 करोड़ टन लगाया गया, जोकि अब तक सर्वाधिक अनुमान है. इसके पहले दलहन का रिकॉर्ड 1.49 करोड़ टन उत्पादन वर्ष 2003-04 में हुआ था. ज्ञातव्य हो कि घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए हर साल 20 से 30 लाख टन दालों का आयात किया जाता रहा है. वर्ष 2010-11 में उत्पादित होने वाली दालों की कुल पैदावार में अरहर 31.5 लाख टन, उड़द 18.2 लाख टन और मूंग 13.7 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया.
वर्ष 2010-11 के रबी फसलों में तिलहन उत्पादन का भी अनुमान 3.03 करोड़ टन लगाया गया, जो अब तक का उच्चतम है. जबकि कपास की पैदावार 3.39 करोड़ गांठ (एक गांठ में 170 किलो) उत्पादन का और गन्ने का 34 करोड़ टन उत्पादन अनुमान जताया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation