भारत-रूस संयुक्त वायु सेना अभ्यास ‘एक्स एविया इंद्रा-2014’, 25 अगस्त 2014 को कैस्पियन सागर के निकट ‘अस्त्राखान' (रूस) में प्रारंभ हुआ. एक्स-एविया इंद्रा-2014 का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायु सेना और रूसी संघ वायु सेना (आरएफएएफ) के बीच आपसी रिश्तोंं को प्रगाढ़ करते हुए आपसी युद्ध कौशल का विकास करना है. यह संयुक्त युद्ध अभ्यास 5 सितंबर 2014 तक जारी रहेगा.
एक्स एविया इंद्रा-2014’, भारत-रूस की वायु सेनाओं के बीच अपनी तरह का पहला युद्ध अभ्यास है. इसे भारत रूस सैन्यव रिश्तों में मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है. इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना (आर्इएएफ) और रूसी संघ वायु सेना (आरएफएएफ) के फाइटर पॉयलट, हेलिकॉप्टर पॉयलट, मिसाइल कॉम्बैसट क्रू और अभियंता हिस्सा लेंगे. अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के फाइटर और हेलिकॉप्टर पॉयलट रूसी संघ वायु सेना (एसयू-30एसएम लड़ाकू विमान, एमआई-17 और एमआई-35 हेलिकॉप्टर) के विमान में रूसी पॉयलट के साथ मिशन में हिस्सा् लेंगे. वहीं, मिसाइल कॉम्बैट क्रू रूसी वायु सेना के अपने समक्ष के साथ संवाद करेंगे और वायु रक्षा अभ्यासों में भाग लेंगे. इससे दोनों ही देशों की सेनाओं को सैन्य तरीकों का आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही दोनों देशों की सेनाओं को भविष्य में और ज्यादा पेशेवर तरीके से एक-दूसरे से संपर्क साधने का अवसर प्राप्त होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation