भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (ईसरो) के नेवीगेशन सेंटर का प्रचालन 28 मई 2013 से आरम्भ हो गया. ईसरो नेवीगेशन सेंटर (आईएनसी) बेंगलूरू के ब्यालालू में स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईएसडीएन) परिसर में स्थापित किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने किया.ईसरो नेवीगेशन सेंटर, इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस), जो कि भारत में ही विकसित एक स्वतंत्र नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली है, की एक प्रमुख इकाई है. समारोह के दौरान वी. नारायणसामी ने एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) तथा ईसरो द्वारा संयुक्त रूप प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार का भी वितरण किया.
ईसरो नेवीगेशन सेंटर की भूमिका
• ईसरो नेवीगेशन सेंटर को आईआरएनएसएस के प्रचालन का प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करना है.
• आईएनसी समय सम्बंधित सूचनाएं, नेवीगेशन संदेशों के सृजन एवं निगरानी और भू-सुविधाओं, जिनमें आईआरएनएनएस के प्रसार स्टेशन शामिल हैं, के प्रति जवाबदेह है.
• आईएनसी विभिन्न नेवीगेशन सम्बंधी कार्यों के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा.
इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस)
• आईआरएनएसएस को सात उपग्रह नेटवर्क लांच करने हैं इनके माध्यम से उपयोगकर्ता को किसी वस्तु या स्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध हो पाएगी.• पहला उपग्रह 12 जून 2013 को लांच किया जाना है.
• इन सभी उपग्रहों को पृथ्वी की सतह से 36000 किमी की ऊँचाई पर स्थापित किया जाना है.
• आईआरएनएसएस का प्रभाव क्षेत्र समूचे भारत एवं आस-पास तक विस्तार किया जाना है.
• आईआरएनएसएस के अधीन देश भर में स्थापित प्रसार स्टेशन होंगे. ये सभी स्टेशन आईआरएनएनएस के उपग्रहों के कक्षा निर्धारण एवं नेवीगेशन संकेतों की निगरानी करेंगे.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (ईसरो) के नेवीगेशन सेंटर का प्रचालन 28 मई 2013 से आरम्भ हो गया. ईसरो नेवीगेशन सेंटर (आईएनसी) बेंगलूरू के ब्यालालू में स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईएसडीएन) परिसर में स्थापित किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने किया.
ईसरो नेवीगेशन सेंटर, इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस), जो कि भारत में ही विकसित एक स्वतंत्र नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली है, की एक प्रमुख इकाई है.
समारोह के दौरान वी. नारायणसामी ने एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) तथा ईसरो द्वारा संयुक्त रूप प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार का भी वितरण किया।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (ईसरो) के नेवीगेशन सेंटर का प्रचालन 28 मई 2013 से आरम्भ हो गया. ईसरो नेवीगेशन सेंटर (आईएनसी) बेंगलूरू के ब्यालालू में स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईएसडीएन) परिसर में स्थापित किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने किया.ईसरो नेवीगेशन सेंटर, इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस), जो कि भारत में ही विकसित एक स्वतंत्र नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली है, की एक प्रमुख इकाई है. समारोह के दौरान वी. नारायणसामी ने एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) तथा ईसरो द्वारा संयुक्त रूप प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार का भी वितरण किया.
ईसरो नेवीगेशन सेंटर की भूमिका
• ईसरो नेवीगेशन सेंटर को आईआरएनएसएस के प्रचालन का प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करना है.
• आईएनसी समय सम्बंधित सूचनाएं, नेवीगेशन संदेशों के सृजन एवं निगरानी और भू-सुविधाओं, जिनमें आईआरएनएनएस के प्रसार स्टेशन शामिल हैं, के प्रति जवाबदेह है.
• आईएनसी विभिन्न नेवीगेशन सम्बंधी कार्यों के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा.
इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस)
• आईआरएनएसएस को सात उपग्रह नेटवर्क लांच करने हैं इनके माध्यम से उपयोगकर्ता को किसी वस्तु या स्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध हो पाएगी.• पहला उपग्रह 12 जून 2013 को लांच किया जाना है.
• इन सभी उपग्रहों को पृथ्वी की सतह से 36000 किमी की ऊँचाई पर स्थापित किया जाना है.
• आईआरएनएसएस का प्रभाव क्षेत्र समूचे भारत एवं आस-पास तक विस्तार किया जाना है.
• आईआरएनएसएस के अधीन देश भर में स्थापित प्रसार स्टेशन होंगे. ये सभी स्टेशन आईआरएनएनएस के उपग्रहों के कक्षा निर्धारण एवं नेवीगेशन संकेतों की निगरानी करेंगे.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद (ईसरो) के नेवीगेशन सेंटर का प्रचालन 28 मई 2013 से आरम्भ हो गया. ईसरो नेवीगेशन सेंटर (आईएनसी) बेंगलूरू के ब्यालालू में स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईएसडीएन) परिसर में स्थापित किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने किया.
ईसरो नेवीगेशन सेंटर, इंडियन रीजनल नेवीगेशन प्रणाली (आईआरएनएसएस), जो कि भारत में ही विकसित एक स्वतंत्र नेवीगेशन उपग्रह प्रणाली है, की एक प्रमुख इकाई है.
समारोह के दौरान वी. नारायणसामी ने एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) तथा ईसरो द्वारा संयुक्त रूप प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार का भी वितरण किया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation